10 ways to complain - in English:
1. I am sorry to say this but I am not happy with the cake that you sent me. Please let me know if I could get a replacement.
(मुझे यह कहते हुए अच्छा नहीं लग रहा मगर आपने जो केक भेजा मैं उस से खुश नहीं हूँ. कृपया मुझे बताइये अगर मैं इसे बदलवा सकता हूँ तो. )
2. I switched to this telecom operator a month back and I am really disappointed with the service. My 3G barely works.
(मैं इस टेलीकॉम ऑपरेटर पर एक महीने पहले आया था और मैं इस से बहुत निराश हूं. मेरा 3G मुश्किल से ही कभी काम करता है. )
3. I had registered a complaint a week back but no action has been taken yet. I would appreciate a prompt action.
(एक हफ्ते पहले मैंने एक शिकायत दर्ज करी थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है. मुझे अच्छा लगेगा अगर आप शीघ्र ही कार्यवाही करें. )
4. There seems to be something wrong with my set top box. Request you to please look into this immediately.
(लगता है मेरे सेट टॉप बॉक्स में कुछ गड़बड़ है. निवेदन है कि आप जल्द ही इस पर गौर करें. )
5. Charging so much for such a short ride seems a bit unreasonable. Please quote a fair price.
(इतनी छोटी सी यात्रा के लिए इतना दाम अनुचित लगता है. कृपया सही दाम बताएं. )
6. I hate to say this, but I am quite disappointed with your service. It has been over an hour since I placed my order, but my food has not yet arrived.
(मुझे यह कहते हुए बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा है मगर मैं आपकी सर्विस से बहुत निराश हूं. मुझे मेरा ऑर्डर दिए हुए एक घंटा हो गया लेकिन मेरा खाना अब तक नहीं आया है. )
7. I'd like to escalate this issue to your manager. Could you please connect me to the manager?
(मैं यह मुद्दा आपके मैनेजर तक ले जाना चाहूंगा. क्या आप मैनेजर से मेरी बात करा सकते हैं?)
8. Sorry to bother you but there are too many mosquitoes here. Could you move us to another table?
(आपको परेशान करने के लिए माफ़ी चाहूंगा मगर यहाँ बहुत मच्छर हैं. क्या आप हमें दूसरी टेबल पर बैठा सकते हैं?)
9. I’m not satisfied with the quality of the table that you delivered. I'd like a refund, please.
(आपने जो मेज़ भेजी मैं उसकी क्वालिटी से खुश नहीं हूँ. मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए. )
10. I was expecting a real wool shawl but the one you sent me is synthetic.
(मैं असली ऊनी शॉल की उम्मीद कर रहा था परन्तु जो आपने भेजी है वह सिंथेटिक है. )