Superlatives (सबसे लम्बा, सबसे अच्छा आदि)
try Again
Tip1:hello
Lesson 85
Superlatives (सबसे लम्बा, सबसे अच्छा आदि)
टिप
Rajasthan is hot = राजस्थान गरम है.
Rajasthan is hottest state in India = राजस्थान भारत का सबसे गर्म राज्य है.
Superlative degree, किसी विशेषण का superlative रूप होता है. यहाँ hottest, hot का superlative रूप है.
Superlative degree का मतलब होता है कि जो विशेषता है वह उच्चतम (सबसे अधिक) है.
टिप
She is short = वह नाटी है.
She is the shortest girl in our class = वह हमारी कक्षा में सबसे नाटी लड़की है.
Short -> Shortest
यहाँ shortest, short का superlative रूप है.

Rule: the + adjective + est

किसी भी विशेषण शब्द का superlative रूप बनाने के लिए उसके अंत में 'est' जोड़ा जाता है.
टिप
She is pretty = वह सुन्दर है.
She is the prettiest girl in the world = वह दुनिया की सबसे सुन्दर लड़की है.
यहाँ pretty का superlative रूप prettiest है.

The + adjective(-y+i) + est
यहाँ pretty का superlative रूप बनाने के लिए pretty शब्द में से 'y' हटा के 'iest' जोड़ा गया है.
टिप
He is intelligent = वह बुद्धिमान है.
He is the most intelligent boy in the class = वह कक्षा में सबसे बुद्धिमान लड़का है.
कुछ शब्दों का superlative रूप बनाने के लिए सिर्फ उनके आगे 'most' लिखा जाता है.

The + most + intelligent

Most intelligent ही intelligent का superlative रूप है.

Intelligentest गलत है.
'वह हमारे ऑफिस का सबसे जवान कर्मचारी है.' का अंग्रेजी में अनुवाद क्या होगा? सही विकल्प चुनिए.;
He is the younger employee in our office.
He is the more youngest employee in our office.
He is the youngest employee in our office.
He is the most young employee in our office.
'वह कक्षा में सबसे सुन्दर लड़की है.' का अंग्रेजी में अनुवाद क्या होगा? सही विकल्प चुनिए.;
She is the prettier girl in the class.
She is the prettiest girl in the class.
She is the most pretty girl in the class.
She is more pretty girl in the class.
'सबसे जल्दी का अपॉइंटमेंट आठ बजे का है.' का अंग्रेजी में अनुवाद क्या होगा? सही विकल्प चुनिए.;
The most early appointment is at 8 o'clock.
The more early appointment is at 8 o'clock.
The earliest appointment is at 8 o'clock.
The earlier appointment is at 8 o'clock.
'हम कक्षा के सबसे बुद्धिमान छात्र है.' का अंग्रेजी में अनुवाद क्या होगा? सही विकल्प चुनिए.;
We are the most intelligent students of the class.
We are the more intelligent students of the class.
We are the intelligentest students of the class.
We are the intelligentier students of the class.
मिसिंग शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिये.
Shalini is the ______
most heavy
more heavy
heavier
heaviest
मिसिंग शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिये.
Neha is the ______
tallest
taller
most tall
more tall
मिसिंग शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिये.
Aishwarya has ______
beautiful
more beautiful
the beautifullest
the most beautiful
मिसिंग शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिये.
Mercedes is ______
more faster
most fast
the fastest
the faster
आज सबसे ठंडा दिन है.
वे हमारी कॉलोनी के सबसे अमीर लोग है.
    • of our colony.
    • richer people
    • They are
    • the richest people
    • the most rich
    • They were
    यह सबसे आसान सवाल था.
    'पेप्सी सबसे कॉमन पेय पदार्थ है.' का अंग्रेजी में अनुवाद क्या होगा? सही विकल्प चुनिए.;
    Pepsi is the most common cold drink.
    Pepsi is the more common cold drink.
    Pepsi is the mostest common cold drink.
    Pepsi is the very common cold drink.
    तुम्हारे पास सबसे छोटा खिलौना है.
    कप, ग्लास से छोटा होता है.
    • a glass.
    • a cup
    • small
    • is smaller than
    • is smallest
    • is most small than
    माउंट एवेरेस्ट दुनिया का सबसे ऊँचा पर्वत है.
    • is the highest
    • Mount Everest
    • is the higher
    • in the world.
    • mountain
    • are
    वह कक्षा का सबसे प्रतिभाशाली छात्र है.
    • the most bright
    • he is
    • the brightest
    • than
    • of the class.
    • student
    वह हमारे ग्रुप में सबसे पतली लड़की है.
    • girl
    • in our group.
    • the thinnest
    • most thin
    • she is
    • she was
    टिप
    =
    जब कोई adjective (विशेषण शब्द) या adverb (क्रिया विशेषण) एक व्यंजन (consonant) से समाप्त होता है तो उसका superlative रूप बनाने के लिए अंत में 'est' जोड़ें.
    =
    Big - Biggest

    Long - Longest

    High - Highest

    Tall - Tallest

    Short - Shortest
    टिप
    =
    जब adjective (विशेषण शब्द) या adverb (क्रिया विशेषण) 'y' से समाप्त होता है तो उसका superlative रूप बनाने के लिए अंत में 'y' हटा कर 'iest' जोड़ें.
    =
    Pretty - Prettiest

    Silly - Silliest

    Early - Earliest

    Curly - Curliest
    टिप
    =
    कुछ adjective (विशेषण शब्द) या adverb (क्रिया विशेषण) ऐसे भी होते है जिनका superlative रूप बनाने के लिए शब्द के आगे 'most' लगाया जाता है.
    =
    Beautiful - Most beautiful

    Attractive - Most attractive

    Decent - Most decent
    टिप
    =
    कुछ adjective (विशेषण शब्द) या adverb (क्रिया विशेषण) exception (अपवाद) भी होते है जो हमें याद रखने होते है.
    =
    Good - Best

    Bad - Worst

    Little - Least

    Much - Most
    'यह मेरी ज़िन्दगी का सबसे बुरा दिन है.' का अंग्रेजी में अनुवाद क्या होगा? सही विकल्प चुनिए.;
    It is the worse day of my life.
    It is the worst day of my life.
    It is the bad day of my life.
    It is the baddest day of my life.
    =
    !
    सुनिए
    टिप
    अगला शब्द